इस देशमें कम से कम १३५ करोड़ अकस्मात् हुए है | यहाँ बात वाहन दुर्घटना की नहीं, परन्तु आकस्मित रूप से जन्मे हुए बालको की है | १३५ करोड़ का अंक तो इसलिए योग्य है क्यूंकि अपने देशकी जितनी आबादी, उतने अकस्मात्, सही है ना। महत्म लोगो के जन्म से पूर्व क्या उनके माता पिता का बालक पैदा करने का कोई हेतु या ध्येय था क्या ? अगर नहीं, तो वह सब अकस्मातिक रूप से आये हुए बालक ही है |